Renault Kiger Safety Rating | Kiger Scores 4-Stars In Global NCAP Crash Tests | Details In Hindi

2022-02-18 2

Renault Kiger को GNCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसे एडल्ट रेटिंग में 17 में से 12.34 अंक व चाइल्ड रेटिंग में 49 में से 21.05 अंक प्राप्त हुए है। इसे दो एयरबैग व एबीएस के साथ टेस्ट किया गया है। इसमें आइसोफिक्स एंकर, पीछे मध्य सीट पर लैप बेल्ट दिया गया है। कंपनी की यह भारतीय बाजार में दूसरी सबसे सुरक्षित कार बन गयी है, इससे आगे कंपनी की ट्राईबर एसयूवी है। अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।